उनियारा. विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही उपखंड कार्यालय उनियारा में 24 घंटे के लिए चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसके नंबर 01436 265510 है. चुनाव नियंत्रण कक्ष के प्रभारी हरिराम मीणा(मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी )एवं मथुरा लाल मीण(वाइस प्रिंसिपल )सह प्रभारी कों बनाया गया हैं.. वर्तमान में चुनाव नियंत्रण कक्ष में कार्मिक 8 घंटे के हिसाब सें तीन शिफ्ट में.सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 तक इफ्तिखार अली और लोकेश शर्मा दोपहर 2:00 से रात 10:00 बजे तक गंगाधर शर्मा और सेवाराम गुर्जर तथा रात 10 से सुबह 6:00 तक कृष्ण शर्मा एवं भंवरलाल अध्यापक नियंत्रण कक्ष मे ड्यूटी कर रहे हैं तैनात है चुनाव नियंत्रण कक्ष के साथ ही cvigil नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा चुकी है जिसके प्रभारी नरेंद्र बैरवा सहायक प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग अलीगढ़ है सुबह 6:00 से 2:00 तक दीपक मीणा कंप्यूटर अनुदेशक दोपहर 2:00 से रात 10:00 तक राजाराम धाकड़ कंप्यूटर अनुदेशक एवं रात 10 से सुबह 6:00 तक राजेश मीणा कंप्यूटर अनुदेशक cvigil नियंत्रण कक्ष में तैनात है. सिविजिल टीम द्वारा प्राप्त शिकायतों का तयशुदा समय में निराकरण किया जाने का प्रयास किया जा रहा हैं.